IPO लिस्ट हो सकता है 400 रुपय पर ! 14 फरवरी के इंतजार में इन्वेस्टर, मार्केट ने दिया इशारा

IPO News Update : सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्पाद वितरक कंपनी-Information and Communication Technology Products Distributor Company राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals IPO) को पेशकश के तीसरे एवं अंतिम दिन शुक्रवार को 59.71 गुना (times) सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इश्यू के तहत 1,42,37,289 शेयर प्रस्तुत की गई है। इश्यू के अंतिम दिन 85,01,64,480 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। वहीं इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 295 रुपय से लेकर 311 रुपय प्रति शेयर तय किया गया था। आपको बता दें कि, यह (Rashi Peripherals IPO) आईपीओ 7 फरवरी से 9 फरवरी तक ओपन हुआ था।

गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटगरी को 62.75 गुना (times) अभिदान मिला है। जबकि, खुदरा व्यक्तिगत इन्वेस्टर्स (RII) के खंड को 10.44 गुना (times) अभिदान मिला। जिसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व कैटगरी को 143.66 गुना (times) सब्सक्रिप्शन मिला है। 

एंकर निवेशकों के माध्यम से राशि पेरिफेरल्स ने जुटाए 180 करोड़ रुपय 

राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals IPO) आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपय तक के नये शेयर जारी किये गये हैं। जिसमे कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है। जिसके लिए 295-311 रुपय प्रति शेयर (per share) का मूल्य दायरा तय किया गया था। राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals) ने इश्यू खुलने के पहले मंगलवार को एंकर (बड़े) इन्वेस्टर्स से 180 करोड़ रुपय जुटाए थे। बीते महीने राशि पेरिफेरल्स ने आईपीओ से पहले संस्थागत निवेशकों से 150 करोड़ रुपय जुटाए थे।

ग्रे मार्केट ने दिया ये इशारा? 

इंवेस्टर्स गेन (investors gain) की रिपोर्ट के मुताबिक, राशि पेरिफेरल्स कंपनी ग्रे मार्केट (Grey Market) में 83 रुपय के प्रीमियम पर व्यापार कर रहा है। और अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार (Share Market) में 400 रुपय के करीब शेयर बाजार (Stock Market) में डेब्यू कर सकता है। राशि पेरिफेरल्स की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 12 फरवरी को किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग 14 फरवरी 2024 को होगी। 

error: Content is protected !!