Gmail बंद होने जा रहा है? करोड़ो यूजर्स टेंशन में, जानिए पूरा मामला

याहू (Yahoo) और ईमेल (Email) के दौर में गूगल ने Gmail लाकर तहलका मचा दिया था। वही कुछ ही सालों में दुनियाभर में Gmail यूजर्स की संख्या करोड़ों में पहुंच गई। लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि, Gmail बंद होने जा रहा है। इस दावे के मुताबिक अगस्त 2024 में Gmail पूरी तरह से बंद हो जाएगा। उसके बाद users Gmail की सेवाएं इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Gmail बंद होने जा रहा है? करोड़ो यूजर्स टेंशन में, जानिए पूरा मामला

आप को बता दे की एक्स पर Gmail के बंद होने के तमाम दावे किए गए और इसी बीच Elon Musk (इलॉन मस्क) ने Xmail के आने की पुष्टि की। जिसके बाद लोगों को लगा कि वास्तव में Gmail बंद होने जा रहा है, लेकिन यह दावा पूरी तरह से गलत है।

बता दें कि Google का Gmail app दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ई-मेल एप है। Gmail का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरीके से होता है। Gmail की ऐसी सर्विस भी है जो कंपनियों के लिए है। लेकिन Gmail को लेकर एक ऐसी खबर आई है जो कि लोगो को हैरान करने वाली है।

googel को खुद इस पर सफाई देते हुए कहा की Gmail बंद नहीं होने जा रहा है। google ने खुद एक्स पर एक पोस्ट के द्वारा इसकी जानकारी दी है। वही Gmail ने अपने पोस्ट में कहा है कि, Gmail में यह टिकने के लिए है। दरअसल यह पूरा बखेड़ा Gmail के एक फीचर के बंद होने को लेकर शुरू हुआ है। google Gmail के बेसिक HTML वर्जन को बंद करने जा रहा है जिसे कोई भी इस्तेमाल नहीं करता है। इसकी घोषणा पिछले साल सितंबर में ही कर दी गयी थी।

error: Content is protected !!