Stock Market Today : शेयर बाजार पर दिखा Budget 2024 का असर, इस कंपनी ने बनाया नया रिकॉर्ड

औद्योगिक उत्पाद उद्योग (Industrial Products Industry) से जुड़ी कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर (Jyoti CNC Automation Share) गुरुवार को 10 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 609.45 रुपये पर बंद हुआ हैं। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर मात्र 15 दिन में 331 रुपये से 600 रुपये के पार पहुंच गया। आज के कारोबार के दौरान ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation Share Price) के शेयर 638.65 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड बनाया है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर बुधवार को 553.80 रुपये पर बंद हुआ था।  

Jyoti CNC Automation IPO में कितने रुपये में मिले कंपनी के शेयर ?

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation IPO) का आईपीओ 9 जनवरी 2024 को खुला। और ये 11 जनवरी 2024 तक ओपन रहा था। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation Share) के आईपीओ का प्राइस 315 रुपय से लेकर 331 रुपय था। कंपनी के आईपीओ में शेयर 331 रुपये पर अलॉट हुआ था। वहीं ज्योति सीएनसी के शेयर 16 जनवरी 2024 को 372 रुपय पर लिस्ट हुआ था। वहीं इस कंपनी के शेयर आज 1 फरवरी 2024 को 609.45 रुपय पर पहुंच गया हैं। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कंपनी के शेयर आज 1 फरवरी को 52 हफ्ते के नए हाई 638.65 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Stock Market Today : शेयर बाजार पर दिखा Budget 2024 का असर, इस कंपनी ने बनाया नया रिकॉर्ड

कितना गुना से सब्सक्राइब हुआ Jyoti CNC Automation का IPO

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कंपनी (Jyoti CNC Automation IPO) का आईपीओ कुल 40.49 गुना (times) सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल निवेशक (इनवेस्टर्स) कैटेगरी में 27.50 गुना दांव लगा हुआ था। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 46.37 गुना (times) सब्सक्राइब हुआ था। जबकि, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 38.33 गुना (times) सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 13.14 गुना (times) सब्सक्राइब हुआ था। वहीं इस कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। कंपनी के आईपीओ का कुल आकार (Total Size) 1000 करोड़ रुपये तक का था।

error: Content is protected !!