Share Market Live Update 16 February । एशियाई बाजारों (Asian markets) में शुक्रवार को तेजी के साथ जबरदस्त कारोबार हुआ। जापान देश का निक्केई 34 साल के नये हाई लेवल पर पहुंच गया। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार भी बढ़ते स्तर पर बंद हुआ। और आज गिफ्ट निफ्टी के संकेत भारत के शेयर मार्केट (stock market) की अच्छी शुरुआत का संकेत दे रहे हैं।
आज कौन सी शेयरों पर रखें नजर?
एनबीसीसी, कोल इंडिया, वेदांता, यस बैंक, एक्सिस बैंक, पेटीएम, एचडीएफी बैंक जैसे शेयर पर नजर रखें। यह स्टॉक्स आज विभिन्न अपडेट्स के कारण से फोकस में रहेंगे।
आज शुक्रवार को जापान देश का निक्केई 1.6% फीसद उछलकर 38,769.64 पर पहुंच गया। जबकि, टॉपिक्स 1.1% फीसदी बढ़कर 2620.53 पर पहुंच गया। साऊथ कोरिया का कोस्पी 0.84% चढ़ा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया है। चीनी नव वर्ष (Chinese New Year) की छुट्टियों की वजह से यहां बाजार बंद रहेगा।
भारतीय शेयर बाजार में आज क्या संकेत?
गिफ्ट निफ्टी 22,088 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी फ्यूचर्स का पिछला बंद 22,015 था, जो भारत के शेयर बाजार (india Share Market) सूचकांकों निफ्टी-सेंसेक्स के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत देता है।
कैसा रहा वॉल स्ट्रीट (Wall Street) का हाल?
खुदरा बिक्री (Retail Sales) के आंकड़ों में उम्मीद से जयादा गिरावट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार (American stock market) कल गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 350.07 अंक या 0.91% फीसद बढ़कर 38,774.73 पर, जबकि एसएंडपी 500 29.05 अंक या 0.58% बढ़कर 5,029.67 पर बंद हुए। नैस्डैक कंपोजिट 47.03 अंक या 0.30% फीसदी उछलकर 15,906.17 पर बंद होने में कामयाब रह गया।