Stock Market Holiday : शेयर बाजार लगातार 3 दिन रहेगा बंद, इस दिन खुलेगा बाजार

शेयर बाजार (Share Market) में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (Bombay Stock Exchange-BSE) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (National Stock Exchange-NSE) की ओर से हाल ही में अपडेट जारी कर दिया गया है। शेयर बाजार (Stock Market) में अगर आप भी पैसा निवेश करते हैं तो आपको बता दें कि, इस हफ्ते में 3 दिन तक (Share Market Holiday) स्‍टॉक मार्केट बंद रहेगा।

एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) के मुताबिक, 26 जनवरी 2024 को (Republic Day Holiday in Stock Market) गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर कारोबार नहीं होगा। जिसके बाद शनिवार और रविवार (Holiday in Stock Market) को भी शेयर बाजार की बंद रहने वाला है। इस वजह से एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) सोमवार यानि 29 जनवरी 2024 को 3 दिन के बाद फिर से खुलेगा। आपको बता दें कि, (Republic Day Holiday in Stock Market) “गणतंत्र दिवस” 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को अपनाने और भारत के गणतंत्र में परिवर्तित होने का प्रतीक है।

कमोडिटी बाजार में कब छुट्टी रहेगी

अधिकारिक वेबसाइट (official website) MCXIndia.com के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) सुबह एवं शाम के समय में बंद रहेगा। एमसीएक्‍स (MCX) सुबह के समय 9 बजे से शाम 5 बजे तक और शाम के समय के दौरान 5 बजे से 11:30 या 11:55 बजे तक बंद रहने वाला है।  

मार्च में शेयर बाजार में कितनी छुट्टियां रहेगी ? 

2024 में (Stock Market Holiday) शेयर बाजार की छुट्टियों की बात की जाए तो 26 जनवरी “गणतंत्र दिवस” के बाद अगली अधिकारिक छुट्टी 8 मार्च 2024 को (Mahashivratri Holiday in Stock Market) महाशिवरात्रि के मौके पर बंद रहने वाला हैं। जिसके बाद (Holi Holiday in Stock Market) 25 मार्च को होली त्यौहार पर शेयर बाजार बंद (Stock Market) रहेगा। 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे पर शेयर बाजार बंद रहेगा।  

कमोडिटी बाजार में कब छुट्टी रहेगी

अधिकारिक वेबसाइट (official website) MCXIndia.com के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) सुबह एवं शाम के समय में बंद रहेगा। एमसीएक्‍स (MCX) सुबह के समय 9 बजे से शाम 5 बजे तक और शाम के समय के दौरान 5 बजे से 11:30 या 11:55 बजे तक बंद रहने वाला है।  

मार्च में शेयर बाजार में कितनी छुट्टियां रहेगी ? 

2024 में (Stock Market Holiday) शेयर बाजार की छुट्टियों की बात की जाए तो 26 जनवरी “गणतंत्र दिवस” के बाद अगली अधिकारिक छुट्टी 8 मार्च 2024 को (Mahashivratri Holiday in Stock Market) महाशिवरात्रि के मौके पर बंद रहने वाला हैं। जिसके बाद (Holi Holiday in Stock Market) 25 मार्च को होली त्यौहार पर शेयर बाजार बंद (Stock Market) रहेगा। 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे पर शेयर बाजार बंद रहेगा।  

error: Content is protected !!