Gurudev… Online QR CODE Affidavit

यह की (Chhattisgarh 24 News : RNI-CHHHIN02012/42565) द्वारा स्थापित “LIVE संस्कारधानी” मे,   मैं  … गुरुदेव देवांगन/पिता/श्री संतोष देवांगन मोबाईल नंबर :+91 6266699608, हाउसिंगबोर्ड कालोनी वार्ड नं.01, इंदिरानगर पाटन, जिला-दुर्ग, छ.ग. का निवासी हु, जिसे मनोरंजन, ट्रेंडिंग टॉपिक, स्पोर्ट, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और छत्तीसगढ़ राज्य के सम्पूर्ण जिलों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का कंटेंट क्रिएटर के रूप मे नियुक्ति प्रदान की गई है । मै यह शपत लेता हूँ की “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के सभी नियमों का पालन करते हुए ईमानदारी से कार्य करूंगा। 

यह की मै “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के “LIVE संस्कारधानी” मे,  अपनी निशुल्क सेवा प्रदान करूंगा , इसके लिए मुझे किसी प्रकार का परिश्रमिक नही मिलेगा, एवं शासकीय विज्ञापनों को छोडकर मेरे द्वारा प्राइवेट सेक्टर,व्यापारी,जनप्रतनिधि, सामाजिक संगठनों, व्यवसाय, बधाई व अन्य शुभ अवसरों, के विज्ञापनों की राशि पर GST अदा कर 80 प्रतिशत राशि स्वयं के पास रख कर शेष 20 प्रतिशत राशि “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” को मेरे द्वारा भुगतान किया जाएगा।

यह की मेरे द्वारा “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” व “LIVE संस्कारधानी” का फर्जी तरीके से संस्था की लोगो ,मुहर, हस्ताक्षर या साईट का दुरुपयोग/प्रयोग नहीं किया जाएगा एवं पत्रकारिता की आड़ मे किसी व्यक्ति/संस्था/व्यापारी/जनप्रतनिधि/सरकारी कर्मचारियों से किसी भी प्रकार से अवैध वसूली जैसे अवैधानिक कार्य नहीं करूँगा। यदि मेरे द्वारा प्रकाशित समाचार-खबरों/कंटेंट व विज्ञापनों से किसी संस्था-व्यक्ति को तकलीफ या नुकसान/क्षति  पहुंचता है तो इसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी मेरे स्वयं की होगी । इन बातों से “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”(Chhattisgarh 24 News) स्वामी, संपादक, मुद्रक, प्रकाशक, की कोई सरोकार नही रहेगी ।

यह की मेरे द्वारा किसी भी प्रकार से अवैधानिक कार्य किया जाता है तो मेरी नियुक्ति उसी क्षण रद्द मानी/समझी जाएगी व मुझ पर “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”और स्थानीय पुलिस द्वारा नियमतः उचित दंडात्मक न्यायलीन कार्रवाई की जाएगी। यह नियुक्ति पत्र 01/09/2024 से 31/12/2026 तक वैध रहेगा। अत: यह अहस्तांतरित शपत पत्र के द्वारा मेरी नियुक्ति पत्र इन शपत पत्रों शर्तो के अनुसार मुझे प्रदान की जा रही है जो मुझे स्वीकार है । जय हिन्द जय भारत